नईदिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से है. ये मैच मुंबई में खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले ना सिर्फ रोहित शर्मा चिंतित हैं बल्कि BCCI भी गंभीर है. और, ऐसा होने के पीछे की वजह है हवा. जी हां, मुंबई की वो हवा जिसमें भारत-श्रीलंका का मैच खेला जाना है और जिससे डील करने के प्रयास में भारतीय क्रिकेट बोर्ड जुटा है.
लखनऊ से मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जो चिंता जताई थी, उस पर अब BCCI ने स्टैंड लिया है. वो इस मसले पर गंभीर है. और, गंभीर होना भी चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं होने पर हालात और बिगड़ सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि रोहित शर्मा ने किस बात पर चिंता जाहिर की थी. तो ये वो चीज थी, जिसे देखकर पहले तो वो खुद चौंक गए थे. शायद इसलिए की पहले कभी ऐसा देखा ना हो. भारतीय कप्तान ने अपनी चिंता को इंस्टाग्राम के जरिए सबके सामने रखा था. उन्हें फिक्र मुंबई की हवा के बिगड़े स्वाद की थी.
बता दें कि भारत-श्रीलंका मैच से पहले मुंबई की हवा का स्तर खराब हो गया है. भारत के सबसे बड़े महानगर की हवा प्रदूषित हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी की आबो-हवा में जहर घुला है और, ये सब देखकर ही पहले तो रोहित शर्मा का मन विचलित हुआ है और अब BCCI ने भी उस पर बड़ी बात कह दी है.
IND vs SL मैच के दौरान अब नहीं कर सकेंगे ये काम
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि वो मुंबई की हवा के गिरे स्तर को लेकर गंभीर है. इस मामले में वो ICC से भी विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस और ब्रॉडकास्टर के हित को ध्यान में रखते हुए मुंबई के खराब हालात से लड़ने का प्रयास करेंगे. जय शाह ने ये भी कहा कि मुंबई में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान पटाखे फोड़ने पर पाबंदी रहेगी. BCCI ने ये फैसला इस वजह से लिया क्योंकि हवा में प्रदूषण का स्तर और ना बढ़े.
रोहित शर्मा ने मुंबई पहुंचने पर जताई थी चिंता
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था. फ्लाइट से ली इस तस्वीर में हवा में फैले प्रदूषण लेवल को साफ भांपा जा सकता है. खराब हवा के चलते चीजें सही से दिख नहीं पा रही है. ऐसे हालातों के आदि दिल्ली वाले तो होते हैं लेकिन शायद मुंबई में ये नजारा रोहित ने पहली बार देखा था इसीलिए उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा भी की- मुंबई ये क्या हो गया?
इसमें दो राय नहीं कि मुंबई की खराब हवा वानखेड़े पर 2 नवंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए बड़ा चैलेंज है. उससे कैसे डील किया जाता है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन, टीम इंडिया इन हालातों में श्रीलंका से लोहा लेकर सेमीफाइनल की अपनी बर्थ को कैसे कन्फर्म करती है, वो भी देखने वाली बात होगी.