छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कौन हैं आकांक्षा ठाकुर?, मुरीद हुए पीएम मोदी और बीच मंच से बोले- अपना पता लिख दो, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा…

कांकेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बिटिया पर जमकर प्यार लुटाया और बिटिया को चिट्ठी लिखने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि तुम अपना पता लिख दो, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

क्या है पूरा मामला?

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ठाकुर की रैली के बीच जमकर सराहना की। दरअसल, आकांक्षा ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी का स्केच बनाया था। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने तुम्हारी यह तस्वीर देखी है। तुम बहुत बढ़िया काम करके आई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। तुम बैठ जाओ, इतनी देर से खड़ी हो, थक जाओगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस के जवानों से अपील की कि अगर बिटिया आपको तस्वीर देना चाह रही है तो ले लीजिए। उन्होंने कहा कि बिटिया तुमने बहुत बढ़िया काम किया है। तुम उसमें अपना पता लिख देना। मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा।

कौन हैं आकांक्षा ठाकुर?

प्रधानमंत्री मोदी का स्केच बनाने वाली आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत दिनों से मैसेज मिल रहा था और हर कोई बात कर रहा था कि मोदी जी यहां पर आ रहे हैं। ऐसे में मैंने सोचा था कि मैं उनसे मिलकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए मैंने स्केच बनाया था और उन्होंने मुझे कहा कि आप हाथ नीचे कर लीजिये। मैंने आपका स्केच देख लिया है। मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। आप उस पर अपना पता लिख दीजिए।

कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली आकांक्षा ठाकुर को प्रधानमंत्री मोदी की चिट्ठी का इंतजार है। उन्होंने कहा कि मैं कल रात से स्केच बना रही थी और उसमें मोदी जी की पेंटिंग बनाई थी।