छत्तीसगढ़

IND vs SA: हार्दिक की नहीं खलेगी कमी हमारे पास…, राहुल द्रविड़ ने रिप्लेसमेंट पर दिया बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों का बताया नाम

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि टीम पिछले कुछ मैचों से आलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना खेल रही है, लेकिन उसे अब तक छठे विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी महसूस नहीं हुई है। हार्दिक टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका निभाते थे। बांग्लादेश के विरुद्ध चोटिल होने के बाद दोबारा मैदान पर नहीं उतर सके। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से वर्ल्ड कप से रूल्ड आउट हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हार्दिक छठे गेंदबाज का विकल्प देता है, लेकिन पिछले चार मैचों में हम उसके बिना खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और इंदौर में छठे गेंदबाज के बिना जीते थे। इस चुनौती का बखूबी सामना किया है।’

कोहली और सूर्यकुमार भी कर सकते हैं गेंदबाजी

द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हमारे पास एक खतरनाक इनस्विंग गेंदबाज (विराट कोहली) भी है। दर्शक पिछले मैच में मांग कर रहे थे कि उससे गेंदबाजी कराएं। सूर्यकुमार भी गेंदबाजी कर सकता है और जरूरत पड़ने पर रोहित भी।’

पता है कौन होगा बैकअप खिलाड़ी’

हार्दिक के बाहर होने पर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को चुने जाने के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा, ‘हार्दिक ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो मैच नहीं खेले थे। हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे थे। रिजर्व में स्पिन, बल्लेबाजी, गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प थे और हमें पता था कि किस खिलाड़ी का बैकअप क्या होगा। हमने हाल ही में इस संयोजन को आजमाया है और इसीलिए यही फैसला लिया।’पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को भी श्रेय जाता है, जिसने इन पर भरोसा बनाये रखा।