छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ‘रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’, सीएम भूपेश बघेल ने क्यों कही यह बात? देखें वीडियो…

बेमेतरा। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बेमेतरा के युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चुनाव में 25 हजार की लीड थी. इस बार यह 50 हजार के ऊपर जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनके बातों की कोई गारंटी नहीं है. कांग्रेस जो बोलती है वो करती है.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसान के साथ है. हमने जो कहा था वो किया है. 2500 में धान खरीदने की बात कही थी, अभी 2640 में खरीद रहे हैं.

क्या खरीद फरोख्त कर सकती है बीजेपी ?

सीएम ने कहा कि सीटों में थोड़ा बहुत अंतर होगा तो पूरे देश में उन्होंने ने जो किया है, वह करेंगे. इसलिए छत्तीसगढ़ के किसान कह रहे हैं कि 90 में से 80 ताकि उनको खरीद फरोख्त करने का मौक़ा ही न मिले.

काका भतीजा में कौन भारी?

सीएम भूपेश बघेल से पत्रकारों ने जब पाटन विधान सभा चुनाव को लेकर पूछा, कि काका और भतीजा में कौन भारी है? तब सीएम ने कहा कि ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’.