छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़:प्रथम चरण के चुनाव के बीच आईईडी ब्लास्ट, सुकमा में एक जवान घायल

IED blast in Sukma amid elections in Chhattisgarh

सुकमा ।छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच सुकमा में आईईडी विस्फोट की खबर सामने आई है। इससे पहले बीते सोमवार को कांकेर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। 

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है। इस धमाके में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।  

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले धमाका 
बीते सोमवार को कांकेर में भी नक्सलियों ने विस्फोट किया था। मतदान से ठीक एक दिन पहले पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।  

इस घटना पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि कांकेर में हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं। बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनका इलाज चल रहा है।