छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बस्तर में नक्सलियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, डर से उंगली पर स्याही नहीं लगवा रहे मतदाता

बीजापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान सुबह से 20 सीटों पर जारी है. वहीं बस्तर संभाग में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. माओवादियों के खौफ के बीच ग्रामीण वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं.

अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लाक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण स्याही लगवाने से मना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चिह्का पोलिंग बूथ में नक्सली बॉयकाट के बाद भी अंदरूनी इलाके में ग्रामीण अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं. यहां तक कि 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे हैं. इन्ही में एक उम्रदराज भी शामिल जो अपनी बहू और बेटी को साथ लेकर पहुंचे.

सुबह 9 बजे तक यहां पड़े इतने वोट –

कोंटा- 4. 21
बीजापुर- 4.5
दंतेवाड़ा- 10.1
चित्रकोट- 2.5
जगदलपुर- 6.41
बस्तर- 5.55
नारायणपुर- 11.00
कोंडागांव-14
केशकाल-12.8
कांकेर-15.09

भानुप्रतापुर- 16.9
अंतागढ़ – 17. 44
मोहला-मानपुर- 9.00
खुज्जी- 7.0
डोंगरगांव- 12.4
राजनांदगांव- 5.00
डोंगरगढ़- 9.0
खैरागढ़- 6.0
कवर्धा- 13.0
पंडरिया – 12.00