रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ. इस बार मतदाताओं ने नक्सली दहशत के बीच बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में सबसे ज्यादा 84.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर में 46 प्रतिशत हुआ है. कोंटा में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ा है. कोंटा में पिछली बार 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 61 फीसदी वोटिंग हुई है.
जानिए विधानसभावार कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े
अंतागढ़ 78.04
बस्तर 84.65
भानुप्रतापपुर 80. 00
बीजापुर 46.00
चित्रकोट 80.36
दंतेवाड़ा 67.71
डोंगरगांव 84.00
डोंगर गढ़ 77.40
जगदलपुर 78.02
कांकेर 79.05
कवर्धा 74. 89
केशकाल 81. 79
खैरागढ़ 78. 68
खुज्जी 82. 81
कोंडागांव 81. 73
कोंटा 61.50
मोहला मानपुर 79.20
नारायणपुर 72.98
राजनांदगांव 80.00
पंडरिया 73.67
यहां देखें 2018 विधानसभा चुनाव के वोट परसेंटेज
पंडरिया – 77.84
कवर्धा- 82.50
खैरागढ़- 84.51
डोंगरगढ़- 82.70
राजनांदगांव- 78.87
डोंगरगांव- 85.43
खुज्जी- 84.76
मोहला-मानपुर- 80.28
अंतागढ़ – 75.21
भानुप्रतापुर- 77.58
कांकेर- 79.11
केशकाल- 81.81
कोंडागांव- 83.69
नारायणपुर- 75.03
बस्तर- 83.37
जगदलपुर- 78.40
चित्रकोट- 80.69
दंतेवाड़ा- 60.64
बीजापुर- 48.90
कोंटा- 55.30