नईदिल्ली : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार (10 नवंबर) को पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी. कोर्ट ने सिसोदिया को शनिवार (11 नवंबर) को सुबह 10 से 4 बजे तक मिलने की इजाजत दी है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सिसोदिया की पत्नी के बीमार होने के कारण उन्हें अनुमति दी गई है. दरअसल, सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. फिर उनसे जेल में पूछताछ कर ईडी ने उन्हें 9 मार्च को अरेस्ट किया था. इसी मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी न्यायिक हिरासत में है.
क्या आरोप है?
सिसोदिया पर ईडी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली शराब नीति के जरिए पैसे लेकर डीलरों को फायदा पहुंचाया है. वहीं इस आरोप को आप खारिज करते हुए कहती रही है कि ये सब राजनीतिक बदले की भावना के तहत किया जा रहा है.