छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आचार संहिता लगने से अब तक 66 करोड़ और सामान जब्त, करीब 18 करोड़ नगदी शामिल

Raipur Crime: Rs 18 crore cash seized after implementation of code of conduct

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू है। इस दौरान निगरानी दलों की सघन जांच चल रही है। कई कीमती सामान, सोना-जेवरात, और नकदी रकम जब्त किए गए हैं। इसी क्रम में निगरानी दलों ने अब तक कुल 66 करोड़ 33 लाख रुपए की नकदी रुपये और सामान जब्त किए हैं। 

बीते दिनों 8 नवंबर की आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में 8 नवंबर तक 66 करोड़ 33 लाख रुपये की अवैध पैसे और वस्तुएं जब्त की गई हैं। बता दें कि इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपये की नगद राशि शामिल है। इन्फोर्समेंट एजेंसीज लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। 8 नवंबर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपए है। नशीले सामान तीन करोड़ 99 लाख रुपए कीमत के जब्त किए गए हैं। सघन जांच अभियान के दौरान 20 करोड़ 36 लाख रुपए कीमत के 484 किलोग्राम कीमती आभूषण और रत्न भी जब्त किया गया है। इसके साथ 22 करोड़ 62 लाख रुपए के कई सामान भी जब्त किए गए हैं।  

लगातार जारी रहेगा सघन जांच 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन  राज्य में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों नकी ओर से सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है।