छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सीएम बघेल ने खाए कुश के सोंटे, कहा- गृह लक्ष्मी योजना हमने शुरू की, भाजपा झांसे में आ गई तो मैं क्या करूं…

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल होने दुर्ग जिले के जंजगिरी पहुंचे. वहां उन्होंने पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कुश के सोंटे भी खाए. ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोंटे का प्रहार किया. इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. बता दें कि सीएम बघेल हर साल गौरा-गौरी पूजा में शामिल होने जंजगिरी जाते हैं और परंपरा अनुसार सोंटे भी लगवाते हैं.

गृह लक्ष्मी योजना पर भाजपा के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग तो गारंटी देते जा रहे हैं और लक्ष्मी पूजा के लिए बचा कर रखे थे. लक्ष्मी पूजा के दिन हमने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू की. तैयारी हमारी पहले से थी. भाजपा झांसे में आ गई तो मैं क्या करूं.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा, चुनाव तक आएंगे उसके बाद कभी आएंगे नहीं. कोरोना में क्या तकलीफ हुई कभी पूछे नहीं. यहां के किसानों और आदिवासियों को क्या तकलीफ हुई कभी पूछे नहीं.