छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने मचाया तांडव, जिओ टावर को किया आग के हवाले, दहशत में स्थानीय लोग

जगदलपुर : नक्सली सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें नक्सलियों ने बीती रात दंतेवाड़ा व बस्तर जिले के सरहद में स्थित हर्राकोड़ेर गांव में लगे एक जिओ टावर को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात नक्सलियों ने बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित हर्राकोड़ेर गांव में लगे एक जिओ टावर में आगजनी की है, इस घटना को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है, इसके साथ ही नक्सलियों ने मौके पर आगामी दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंके है।  

आगामी दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने वाले हैं और इसके पहले ही नक्सली बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर बैनर पोस्टर लगा दिया था, वहीं दंतेवाड़ा जिले के भांसी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।