नईदिल्ली : इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वो अपने एक ट्वीट को लेकर छाए हुए हैं. दरअसल, उन्होंने इंडिगो फ्लाइट की सर्विस को लेकर ट्वीट किया है. जहां उन्हें पायलट का घंटों इंतजार करना पड़ा. कपिल ने वीडियो शेयर कर इंडिगो फ्लाइट पर अपना गुस्सा उतारा है.
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का लेटेस्ट ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्वीट में इंडिगो पर अपना गुस्सा उतारते हुए लिखा है कि ‘आपने पहले हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार करवाया. अब आपकी टीम का कहना है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. सच में? हमें 8 बजे टेकऑफ करना चाहिए था, मगर अब 9 बजकर 20 मिनट हो गए हैं.”
इंडिगो एयरलाइंस को लगाई लताड़
इसके बाद कॉमेडियन ने एयरलाइंस को लताड़ लगाते हुए लिखा कि यहां प्लेन के कॉकपिट में अब तक एक भी पायलट मौजूद नहीं है. क्या आपको लगता है कि इस तरह के रवैये के बाद फ्लाइट में सफर करने वाले 180 पैसेंजर्स फिर से इस फ्लाइट से ट्रैवेल करना चाहेंगे? अब सोशल मीडिया पर लोग कपिल के सपोर्ट में उतरे हैं. कपिल इस सफर से इस कदर परेशान हो गए हैं कि उन्होंने भविष्य में इस एयरलाइंस से ट्रैवल ना करने की बात कही है.
यूजर्स कर रहे कॉमेंट्स
सोशल मीडिया पर अब यूजर्स कपिल के पोस्ट पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उनका सपोर्ट कर रहा है. तो कुछ लोग फनी कॉमेंट भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम आपकी सेंसलेस कॉमेडी कई सालों से झेल रहे हैं. क्या आप फ्लाइट के लिए 2 घंटे इंतजार नहीं कर सकते. वहीं, कुछ यूजर उन्हें उनके पास्ट हिस्ट्री को लेकर कॉमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पेग लगाकर खुद ही प्लेन उड़ा लें.