छत्तीसगढ़

मैंने अब तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया, BCCI के कार्यकाल बढ़ाने के एलान पर द्रविड़ का बड़ा बयान

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने बुधवार को राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाने की घोषणा की थी। गुरुवार को वह इस घोषणा से पलट गए हैं। पीटीआई ने वीडियो जारी किया है जिसमें वह अपने कार्यकाल बढ़ने की खबरों पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- यह आधिकारिक नहीं है। मैंने अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। मेरी बीसीसीआई के साथ कार्यकाल को लेकर जरूर बात हुई थी। जब मेरे पास दस्तावेज आ जाएंगे तो मैं साइन करूंगा और देखूंगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।

द्रविड़ का यह बयान दिल्ली में बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मीटिंग के बाद आई है। इस मीटिंग में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन होना था। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बातचीत होनी थी। टीम का एलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन द्रविड़ के इस बयान ने बीसीसीआई पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं। द्रविड़ होटल से निकल चुके हैं यानी मीटिंग खत्म हो चुकी है।

इससे पहले बीसीसीआई ने बुधवार को राहुल द्रविड़ समेत सभी कोचिंग स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान किया था। उसमें यह बताया गया था कि द्रविड़ बतौर हेड कोच जारी रहेंगे। वहीं, विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे बॉलिंग कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में जारी रहेंगे। अब द्रविड़ के बयान ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा है कि अभी तक उन्हें दस्तावेज नहीं मिले हैं। दस्तावेज मिलते ही वह साइन जरूर कर देंगे।

दरअसल, 2024 में टी20 विश्व कप होना है और द्रविड़ समेत पूरी कोचिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट विश्व कप खत्म होने के साथ ही खत्म हो गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच बनाया जाएगा। इन्हीं कयासों के बीच यह भी बात सामने आई थी कि बीसीसीआई ने द्रविड़ के सामने उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा था, लेकिन द्रविड़ शुरू में इसके लिए तैयार नहीं थे। बुधवार को बीसीसीआई के एलान के साथ ही सारे कयासों पर विराम लग गया था। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर द्रविड़ के अनुबंध को बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, उसमें कार्यकाल को कितना बढ़ाया गया है, इस बारे में कोई जिक्र नहीं था।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि हाल ही में संपन्न विश्व कप के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बोर्ड भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है और उनकी असाधारण व्यावसायिकता की सराहना करता है। बोर्ड एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में उनकी अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना करता है। अपनी प्रसिद्ध ऑन-फील्ड साझेदारियों की तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है।

कार्यकाल बढ़ाए जाने पर द्रविड़ ने कहा, ”टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान टीम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है। मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ”राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में आप हमेशा अत्यधिक जांच के दायरे में रहते हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। यह आपसी सम्मान की बात है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में टीम सफलता के शिखर तक पहुंचेगी।”

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, “मैंने उनकी नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है। टीम इंडिया अब सभी प्रारूपों में एक मजबूत इकाई है। तीनों प्रारूपों में हमारी शीर्ष रैंकिंग सीधे उनके दृष्टिकोण, मार्गदर्शन और टीम के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए रोडमैप को दर्शाती है। टीम के विकास के लिए सही मंच तैयार करने के लिए मुख्य कोच सराहना के पात्र हैं। मुख्य कोच को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर सफलता के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करेंगे।”