नईदिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा. उससे पहले 06 दिसंबर को 4 चार दिन वॉर्मअप मुकाबला होगा, जिसके लिए पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट से बड़ी ही चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें मोहम्मद रिज़वान समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद अपने सामान को ट्रेक में चढ़ा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी सामान के साथ खड़े हैं, तो कुछ ट्रक मे सामान रख रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद उस ट्रक के अंदर खड़े नज़र आए, जिसमें सामना रखा जा रहा था. ये वीडियो वाकई चौंकाने वाला है. सभी खिलाड़ी एक-एक करके अपन सामान ट्रक में लोड कर रहे हैं. इसी बीच कुछ फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सेल्फी की डिमांड करते हुए भी दिख रहे हैं. ओवरऑल ये ऐसा दिलचस्प नज़रा है, जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता है.
जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद से ट्रक में अपना सामान लोड कर रहे थो, उस वक़्त न तो पाकिस्तान एंबेसी का और न ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोई अधिकारी मौजूद था. ये घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर हुई.
शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी पाकिस्तान
गौरतलब है कि भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के नियमित कप्तान रहे बाबर आज़म ने कैप्टंसी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. वहीं शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल
- 14 से 18 दिसंबर- पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- 26 से 30 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
- 03 से 07 जनवरी- तीसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी.