छत्तीसगढ़

पाकिस्तान क्रिकेट का खस्ता हाल, इंटरनेशनल खिलाड़ी चोटिल हुआ पर ले जाने को नहीं स्ट्रेचर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरता रहता है। कभी मैदान पर बत्ती गुल होने की वजह से तो कभी खिलाड़ियों को ट्रीटमेंट नहीं मिलने की वजह से पीसीबी की जमकर बेइज्जती होती है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान नेशनल टी-20 कप के एक मैच में चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए कोई स्ट्रैचर तक उपलब्ध नहीं था। शादाब को साथी खिलाड़ी ने अपने कंधे पर उठाया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऐसे में फिर से पीसीबी की व्यवस्था का जमकर मजाक उड़ा है।

दरअसल, कराची में रविवार को नेशनल टी20 कप के एक मैच में सिलाकोट और रावलपिंडी के बीच खेला गया, जिसमें रावलपिंडी के कप्तान शादाब खान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। शादाब खान को चलने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में मैदान पर स्ट्रेचर मंगवाई गई, लेकिन स्टेडियम में स्ट्रेचर ही उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद साथी खिलाड़ी शादाब को अपने कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले गया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीसीबी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।