छत्तीसगढ़

पोर्नोग्राफी केस में जान-बूझकर की जा रही देरी, राज कुंद्रा के वकील का बड़ा दावा

नईदिल्ली : बिजनेसमैन से अभिनेता बन चुके राज कुंद्रा को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर अश्लील सामग्री बनाने के आरोप थे। राज कुंद्रा पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें मामले में अग्रिम जमानत दे दी गई। लेकिन तब से इस मामले पर कार्यवाही लंबित है। अब इस मामले में राज कुंद्रा के वकील का आधिकारिक बयान सामने आया है। कुंद्रा के वकील ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘अभियोजन पक्ष जानबूझकर मामले में देर कर रहा है’।

राज कुंद्रा के वकील ने जारी किया बयान
राज कुंद्रा के वकील एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने बयान में कहा है, ‘राज कुंद्रा के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही 2021 से लंबित है। हम लगातार अभियोजन पक्ष से न्यायिक कार्यवाही में तेजी लाने का अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि, मामले के रिकॉर्ड से यह स्पष्ट है कि अभियोजन पक्ष जानबूझकर न्यायिक कार्यवाही में देरी कर रहा है’।

बोले- ‘मेरे क्लाइंट के अधिकार का उल्लंघन हुआ’
एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने बयान में आगे कहा, ‘कार्यवाही में देरी से मेरे क्लाइंट राज कुंद्रा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है। मुकदमे का नतीजा जो भी हो, कार्यवाही जल्द हो, ये राज कुंद्रा का अधिकार है। ऐसा लगता है कि राज कुंद्रा के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं है और यही कारण है कि अभियोजन पक्ष की तरफ से कार्यवाही में देरी हो रही है’।

राज कुंद्रा बना चुके हैं फिल्म
एडवोकेट ने आगे कहा, ‘अभियोजन पक्ष का ऐसा रवैया जान-बूझकर है। यही वजह है कि हमारे देश में लंबित मामलों की संख्या काफी ज्यादा है। निर्दोष लोग बिना किसी निष्पक्ष सुनवाई के पीड़ित हो रहे हैं। एजेंसियों की रुचि सिर्फ आरोप लगाने और मीडिया ट्रायल करने में है’। बता दें कि जेल से वापस आने के बाद राज कुंद्रा ने फिल्म ‘यूटी 69’ बनाई है, जिसमें जेल में उनके संघर्ष को दिखाया गया है।