छत्तीसगढ़

नीरज चोपड़ा ने बताया कैसे और तेज गेंद फेंक सकते हैं बुमराह, करना होगा ये छोटा सा एडजस्टमेंट

नईदिल्ली : भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बुमराह अपना रन-अप थोड़ा लंबा कर लेते हैं तो वह और तेज गेंद फेंक सकते हैं.

नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मैं जसप्रीत बुमराह को पसंद करता हूं. उनका बॉलिंग एक्शन सबसे अलग है. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदों को और तेजी देने के लिए रन-अप को थोड़ा और लंबा करना चाहिए. बतौर जेवलिन थ्रोअर हम हमेशा यह चर्चा करते रहते हैं कि गेंदबाज कैसे अपना रन-अप बढ़ाकर और तेज गेंद फेंक सकता है. वैसे मुझे बुमराह के गेंद फेंकने का अंदाज बेहद पसंद है.’

‘फ्लाइट में था, तभी तीन विकेट गिर गए थे’

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे. इस मुकाबले को याद करते हुए भी उन्होंने काफी बातचीत की. नीरज ने कहा, ‘यह पहली बार था, जब मैंने कोई मैच पूरा देखा था. वैसे मैं जब फ्लाइट में था, तभी टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे. मैं जब स्टेडियम में पहुंचा, तब विराट भाई और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे.’नीरज ने कहा, ‘क्रिकेट में कुछ तकनीकी चीजें होती हैं जो मुझे समझ में नहीं आती. जैसे दिन में वहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन रात में बैटिंग आसान लग रही थी. लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी मेहनत की. कई बार हमारा दिन नहीं होता है. लेकिन सही कहूं तो पूरा टूर्नामेंट हम सब के लिए बेहद शानदार रहा था.’

ऑस्ट्रेलिया मानसिक तौर पर मजबूत थी’
नीरज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘लगता है मैच की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत थी. जब वे गेंदबाजी कर रहे थे, तो मैंने पाया कि वह मजबूत माइंडसेट के साथ मैदान में थे. आखिरी में तो उन्होंने पूरी तरह से ही मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. वे अपने खेल को लेकर पूरी तरह से आत्मविश्वास में थे.’