छत्तीसगढ़

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के टेलीफोन टेप करवाए, मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने किया दावा

जयपुर। राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीब 10 साल तक विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के टेलीफोन टेप करवाते थे। साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर रखते थे।

गहलोत पर निशाना साध रहे लोकेश शर्मा

लोकेश शर्मा प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद से लगातार गहलोत पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि पायलट किससे मिल रहे हैं, कहां जा रहे हैं, इस पर नजर रखने के लिए लोगों को लगाया गया था।

उन्होंने कहा, सीएम रहते हुए गहलोत ने पायलट के समर्थकों को भी परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। मैंने पायलट के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्यान देने और अधिकांश विधायकों के टिकट काटने की सलाह गहलोत को दी थी। गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई के चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई है।

हार के लिए गहलोत को ठहराया जिम्मेदार

उल्लेखनीय है कि शर्मा ने दो दिन पहले एक बयान में कांग्रेस की हार के लिए गहलोत को जिम्मेदार ठहराया था। शर्मा ने यह भी कहा था कि पिछले साल 25 सितंबर को आलाकमान के निर्देश पर विधायक दल की बैठक नहीं होने देने की घटना गहलोत द्वारा ही प्रायोजित थी।