छत्तीसगढ़

मैं हिम्‍मत नहीं हारा हूं, भारतीय टीम का दरवाजा लगातार खटखटाते रहेगा 28 साल का होनहार क्रिकेटर, दो बार डेब्‍यू करने से चूका

नई दिल्ली : बंगाल टीम के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ईश्वरन इंडिया ए टीम की तरफ से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 6500 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

28 साल के इस टॉप ऑर्डर बैटर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिली है। हालांकि, वह खेलेंगे या नहीं ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। विजय हजारे ट्रॉफी में चोटिल होने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दरअसल, 28 साल के अभिमन्यु ने कहा कि उनका एकमात्र सपना भारत के लिए खेलना है और वह इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का आखिरी लक्ष्य होता है जो बल्ला या गेंद उठाता है।लोग एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरे बारे में बात करते हैं, लेकिन मैंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि मेरा ये सपना जल्द ही पूरा होगा। मैं इसे इतनी आसानी से नहीं छोडूंगा। मैं इसके लगातार कोशिश करता रहूंगा।

बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन ने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 6567 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 47.24 का रहा। ईश्वरन ने 29 नवंबर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश के खिलाफ 95 गेंदों पर 73 की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे।