छत्तीसगढ़

लॉजिकल नहीं…, ब्रायन लारा ने बता दी वजह क्यों कोहली नहीं तोड़ सकते सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

नईदिल्ली : खुद सचिन तेंदुलकर ने इस बात को कहा था कि उनके 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं. सचिन ने ये बात तब कही थी जब रोहित और विराट भारतीय टीम में युवा थे. अब क्रिकेट आगे बढ़ने के साथ ये साफ हो गया कि मौजूदा वक़्त में अगर कोई सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड धराशाई कर सकता है, तो वो विराट कोहली ही हैं. लेकिन अब वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने कहा कि कोहली के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा.

कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मौजूदा वक़्त में कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके हैं, जिसके देख कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन दिग्गज ब्रायन लारा ने इस बात को लेकर कहा कि ये लॉजिकल नहीं है. वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने कहा, “अभी कोहली कितने साल के हैं? 35 ना? उनके पास 80 शतक हैं और 20 की अभी भी दरकार है. अगर वो 5 शतक भी हर साल लगाएं, तो उन्हें सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 4 सालों की ज़रूरत होगी और तब तक वो 39 साल के हो जाएंगे. मुश्किल, बहुत मुश्किल काम.”

लॉजिकल नहीं है…

ब्रायन लारा ने आगे बात करते हुए कहा, “निश्चितता के साथ नहीं कह सकता कि कोई नहीं तोड़ पाएगे. जो लोग कह रहे हैं कि कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वो क्रिकेट के लॉजिक से बात नहीं कर रहे. 20 शतक बहुत दूर लगते हैं. ज़्यादातर खिलाड़ी अपने पूरे करियर में 20 शतक लगा पाते हैं. मैं उत्साहित होकर ये नहीं कहूंगा कि कोहली तोड़ देंगे.”

सिर्फ कोहली ही करीब आ सकते हैं. 

दिग्गज ने आगे कहा, “सिर्फ कोहली ही करीब आ सकते हैं. मैं उनके अनुशासन और समर्पण का बहुत बड़ा फैन हूं. वो जिस तरह अपना सबकुछ देकर मैच के लिए तैयार होते हैं, आप कैसे उनके फैन नहीं हो सकते हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. अगर वो सचिन तेंदुलकर की तरह 100 शतक लगा लेते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. सचिन मेरे प्यार दोस्त थे और जैसे की मैंने पहले कहा है, मैं कोहली का बड़ा फैन हूं.”