छत्तीसगढ़

…देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, पीएम मोदी के साथ वीडियो वायरल होने पर ट्रोल्स को जगदीप धनखड़ ने दिया जवाब

नईदिल्ली : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर बेहद आहत हैं. उन्होंने राज्यसभा में गुरुवार (7 दिसंबर) को कहा कि मुझे आजकल यह भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं. दरअसल, बुधवार (6 दिसंबर) को संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. इस दौरान धनखड़ और पीएम मोदी दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. इसी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”भारत के उपराष्ट्रपति”

https://twitter.com/i/status/1732438285094437052

एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, ”पहले हमारे देश में एक उपराष्ट्रपति होता था. अब, हमारे पास जगदीप धनखड़ हैं”. इससे आहत जगदीप धनखड़ ने जब आज राज्यसभा पहुंचे तो कुछ देर तक वो सांसदों को नमस्कार करते रहे. इसके बाद उन्होंने कहा, ”कितना झुकूं. किसके सामने झुकूं.

फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है…कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा…कौन ट्विटर पर डाल देगा. कौन मेरी रीढ़ की हड्डी तय करने लगेगा. मैं बताना चाहता हूं कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. ये नहीं देखता कि सामने कौन है.”उन्होंने कहा, ”आप लोग सम्मानित हैं लेकिन कई बार पीड़ा होती है कि गिरावट की कोई सीमा होती है. बड़ा बुरा लगता है.”