छत्तीसगढ़

LLC 2023 फाइनल : हरभजन और सुरेश रैना की टीमें आमने-सामने, लीजेंड्स लीग फाइनल से पहले क्या बोले दोनों कप्तान?

नईदिल्ली : 20 दिनों से चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. ग्रुप स्टेज और प्लेऑफ मुकाबलों के बाद अब फाइनल मुकाबले की बारी है. इस मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स और अरबनाइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. मणिपाल की कमान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के हाथों में है, वहीं हैदराबाद की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं. दोनों कप्तानों ने इस फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

सुरेश रैना ने कहा, ‘हमने जितना भी क्रिकेट खेला है, उसी तरह लीजेंड्स लीग क्रिकेट भी उतना ही प्रतिस्पर्धी रही है. हम फाइनल में भी उतने ही अच्छे क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं. हम दोनों (हरभजन और मैं) ने एक साथ और एक-दूसरे के खिलाफ कई फाइनल खेले हैं और मुझे पता है कि यह अनुभव भी बाकी फाइनल्स की तरह ही अच्छा होगा.’

हरभजन सिंह ने कहा, ‘फाइनल तक का यह सफर बेहद अच्छा रहा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट एक बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है और इसमें अच्छा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखा गया है. रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापट्टनम और अब सूरत सहित अलग-अलग शहरों में इस लीग के मैच आयोजित होने से इन शहरों में खेल को बढ़ावा मिलेगा. इन शहरों में आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले ज्यादा नहीं देखे गए हैं. हमने इन सभी जगहों पर मुकाबले खेले और हर जगह की परिस्थितियां हमें अच्छी लगी.’

कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला?
मणिपाल टाइगर्स और अरबनाइजर्स हैदराबाद के बीच यह फाइनल मुकाबला सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. 9 दिसंबर शाम 6.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. 

कौन-कौन से खिलाड़ी आएंगे नजर?
हरभजन और सुरेश रैना के साथ इस मुकाबले में मोहम्मद कैफ, प्रवीण कुमार, मार्टिन गुप्टिल और असगर अफगान जैसे कई बड़े नाम हिस्सा लेंगे.

कैसा रहा दोनों टीमों के फाइनल तक का सफर?
इस लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया. सबसे पहले पांचों टीमों के बीच राउंड रॉबिन मुकाबले खेले गए. यहां हर टीम ने बाकी पांच टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेला. इस स्टेज के पाद टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में पहुंची. प्लेऑफ मुकाबलों में मणिपाल टाइगर्स और अरबनाइजर्स हैदरबाद ने विपक्षी टीमों को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई.