छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : माध्यमिक शिक्षा मंडल का चौकाने वाला आंकड़ा, बारहवीं के विद्यार्थियों की संख्या में आई कमी, जानिए क्या है वजह

रायपुर. पिछले साल की तुलना में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है. पिछले साल की तुलना में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है. इस साल 4081 स्कूलों में कक्षा 12वीं में 2,54,869 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं. हालांकि, लेट फ़ीस के साथ पंजीयन करने का मौक़ा दिया गया था, उसके बाद भी आंकड़ों में कमी देखी गई है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया, कोरोना से डारेक्ट प्रमोशन में विद्यार्थी 12वीं में पहुंचे थे, इसलिए संख्या ज़्यादा थी. इस साल पिछले साल की तुलना में कम संख्या है. कक्षा 11वीं में 4097 स्कूलों में 2,54,843 विद्यार्थी हुए पंजीकृत किए गए. वहीं कक्षा दसवीं में 6682 स्कूलों में 3,42,499 विद्यार्थी पंजीकृत हुए. इसके अलावा कक्षा नवमी में 6708 स्कूलों में 417389 विद्यार्थी पंजीकृत हुए.