नईदिल्ली : आज वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन होना है. पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं? दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं. पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन पिछले सीजन स्मृति मंधाना का प्रदर्शन कैसा रहा?
प्रदर्शन के मामले में फिसड्डी साबित हुई सबसे महंगी खिलाड़ी…
आंकड़ें बताते हैं कि पिछले सीजन वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ी स्मृति मंधाना बुरी तरह फ्लॉप रहीं थीं. पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-15 की फेहरिस्त में भी स्मृति मंधाना नहीं थीं. साथ ही वह एक बार भी पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू पाईं थीं. वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए स्मृति मंधाना ने 8 मुकाबले खेले. इन 8 मैचों में स्मृति मंधाना ने महज 149 रन बनाए. पूरे सीजन में स्मृति मंधाना महज 22 चौके और 3 छक्के लगा पाईं.
प्लेऑफ तक भी नहीं पहंच पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम…
वहीं, स्मृति मंधाना के खराब प्रदर्शन का असर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर भी हुआ. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 मैचों में महज 2 मुकाबले जीत सकी. यानी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. बहरहाल, इस बार देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन कैसा रहता है.