छत्तीसगढ़

Ind W vs Eng W: अमनजोत बीच मैदान स्पाइडरमैन बनीं, बल्लेबाज की फटी की फटी रह गई आंखें, देखें वीडियो

नई दिल्ली।  शनिवार को भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य दिया।

निराशाजनक भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन-

भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही और 16.2 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जीत के लिए 81 रन की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवा बैठी।

ऐसे में इंग्लैंड की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ी ने गजब का कैच पकड़ा है। बीसीसीआई ने भी इस कैच का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अमनजोत ने लपका कैच-

दरअसल इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्पिनर सायका इशाक गेंदबाजी कर रही थीं। इंग्लैंड का स्कोर 68 पर 3 विकेट था, जहां उन्हें 64 गेंदों में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। ऐसे में स्पिनर ने छोटी गेंद डाली, जिस पर ऐलिस कैप्सी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और सीधा अमनजोत के हाथों कैच थमा बैठी।

सीरीज गंवा बैठी भारतीय महिलाएं-

अमनजोत ने डाइव लगाकर एक हाथ से कमाल का कैच लपका है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी के इस कैच से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। अगर मैच की बात करे तो भारतीय महिलाएं 2-0 से सीरीज गंवा बैठी हैं। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है।

हालांकि इंग्लैंड भारत को इस सीरीज में 3-0 से स्वीप करके टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाना चाहती है, जिसका खुलासा मैच के बाद खुद कप्तान हीथर नाइट  ने किया है।