छत्तीसगढ़

INDW vs ENGW: पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बना डाले 410 रन, शुभा, जेमिमा, यास्तिका और दीप्ति की फिफ्टी

नईदिल्ली : इंडियन वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 410 रन है. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर स्मृति मंधाना 17 रन बनाकर पैवलियन लौट गई. उस वक्त भारत का स्कोर 25 रन था. इसके बाद शेफाली वर्मा 19 रन बनाकर केट क्रॉस की गेंद पर पवैलियन लौटी.

शुभा, जेमिमा, यास्तिका और दीप्ति की फिफ्टी

टीम इंडिया की दोनों ओपनर 47 रनों के स्कोर तक पवैलियन का रूख कर चुकी थीं. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और शुभा सतीश के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े. शुभा सतीश ने 69 रन बनाए. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 69 रन बनाकर लॉरेन बेल की गेंद पर आउट हुई. इसके बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रन बनाकर रन आउट हो गईं. वहीं, यास्तिका भाटिया ने 88 गेंदों पर 66 रन बनाए.

टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों ने बनाई फिफ्टी

भारत के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 60 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं. स्नेह राणा ने 30 रन बनाए. स्नेह राणा दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले नेट सीवर ब्रंट की गेंद पर बोल्ड हो गईं. फिलहाल, भारत के लिए दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर क्रीज पर हैं. पहले दिन भारत के लिए 4 बल्लेबाजों ने फिफ्टी बनाया. हालांकि, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रनों पर रन आउट हो गईं, इस तरह वह पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू सकीं.

ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल

इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो लॉरेन बेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. लॉरेन बेल ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा केट क्रॉस, नेट सीवर ब्रंट, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन को 1-1 विकेट मिला.