दंतेवाड़ा। जिले में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. भांसी थाना क्षेत्र के खुचेपाल गांव में हुए जमीन विवाद में एक ग्रामीण को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है. इस वारदात में दो आत्मसमर्पित नक्सली और एक ट्रक ड्राइवर के शामिल होने की बात मृतक के परिजन कर रहे है. इधर मामले की जांच चल रही है और पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
दो आत्मसमर्पित नक्सली ग्रामीणों का कहना है मामला जमीन विवाद का है. उन्होंने बताया मृतक हूंगा भास्कर अपने जमीन को सुनील भास्कर को बेच दिया था. कुछ दिन बाद मृतक हूंगा भास्कर का मन बदला और सुनील भास्कर के घर जा कर बात किया कि मैं अब अपनी जमीन नहीं बेचना चाहता हूं. इसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ. जिसके बाद गांव के ही रहने वाले सुनील भास्कर, बुधराम कडती, बुधराम कोर्राम मिलकर हूंगा भास्कर के घर देर रात पहुंचे और हूंगा के ऊपर टांगिया से वार कर दिया. बीच बचाव के लिए हूंगा की पत्नी पहुंची जिसपर भी टांगिया से वार कर दिया, जिसे भी गंभीर चोट लगी है. घटना गुरुवार देर रात की है. जिसके बाद गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज की करवाई की है.