छत्तीसगढ़

IND vs SA: भारत का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा, पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली मात

नईदिल्ली : सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 131 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमटी थी. इस तरह साउथ अफ्रीका को 163 रनों की बढ़त मिली थी.

बहरहाल, साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल

साउथ अफ्रीका के लिए नांन्द्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मार्को यॉन्सेन को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा कगीसो रबाडा ने टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों को आउट किया.