छत्तीसगढ़

2048 रन, 8 शतक, 10 अर्धशतक, प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप…विराट कोहली के लिए शानदार रहा यह साल

नईदिल्ली : विराट कोहली 2019 से 2022 के बीच में अपने बुरे फॉर्म से जूझ रहे थे. एक वक्त था जब विराट कोहली हर दूसरे-तीसरे मैच में शतक लगाते थे, लेकिन इन तीन सालों में विराट कोहली के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं आया था, लेकिन कहते हैं कि कोई बड़ा खिलाड़ी जब वापसी करता है तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक बन जाता है.

ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी हुआ. विराट कोहली ने 2022 के टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी, और उसके बाद लगातार हर फॉर्मेट में रन बनाते रहे. साल 2023 विराट कोहली के लिए काफी यादगार साल रहा, इस साल विराट कोहली ने 2000 से ज्यादा रन, 8 शतक, 10 अर्धशतक, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन समेत कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए हम आपको विराट कोहली द्वारा 2023 में बनाए गए रिकॉर्ड की बात करते हैं.

2023 में विराट कोहली की उपलब्धियां

  • 2048 रन बनाए
  • 10 शतक लगाए
  • 8 अर्धशतक लगाए
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए
  • आईपीएल में 639 रन बनाए
  • वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए
  • किसी एक वर्ल्ड कप सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
  • वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा
  • वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 50वां शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
  • बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 की आखिरी पारी में भी 76 रनों की पारी खेली, और अकेले अंत तक टीम के लिए लड़ते रहे

2023 में बनाए 2000 से ज्यादा रन

विराट कोहली ने 2023 में कुल 36 पारियां खेली हैं. इन 36 पारियों में कोहली ने कुल 2048 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का औसत 66.06 का रहा है. साल 2023 में विराट कोहली ने कुल 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में भी शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा 639 रन बनाए. वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली ने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. इसके लिए विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप का खिताब भी मिला.