छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सुकमा में मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जंगल का आड़ लेकर भागे नक्‍सली, जवानों ने किया कैंप ध्‍वस्‍त

सुकमा । छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से जबदरस्‍त फायरिंग हुई। लेकिन सुरक्षा बल के जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्‍सली जंगल का आड़ लेकर मौके से भाग निकले। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों ने तुमलपाड़ के पास नक्सली कैंप को ध्वस्त किया। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के कैंप से दैनिक उपयोग की कई सामग्री भी बरामद हुई है। इलाके में डीआरजी के जवानों की सर्चिंग जारी है।

दंतेवाड़ा में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया

इधर, दंतेवाड़ा में रविवार को हमले की रणनीति बनाने के लिए दरभा डिवीजन के 30 नक्सली कुन्ना-डब्बा में जुटे थे। उनकी रणनीति से पहले डीआरजी के जवानों ने डिवीजन के क्षेत्र में घुसकर नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने मिचवार और तुमकपाल दो तरफ से घेरा था। मुठभेड़ देर शाम को होने के चलते नक्सली भागने में भी कामयाब हुए। कई नक्सलियों के घायल होने का भी दावा दंतेवाड़ा एसपी ने किया है।

वर्ष 2023 में दंतेवाड़ा में पुलिस को कई बड़े नक्सलियों को मारने व कई बड़े नक्सलियों को आत्म समर्पण करवाने में सफलता मिली है। अरनपुर ब्लास्ट को छोड़ दिया जाए तो नक्सली इस बार दंतेवाड़ा में बैक फुट पर ही रहे, अभी महीने भर से फिर से नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। एलओएस कमांडर सहित दस लाख से अधिक के इनामी तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए हैं।

कांगेर घाटी एरिया कमेटी के पांच-पांच लाख के इनामी सहित तीन हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। 30 से अधिक नक्सल अपराधों में ये वांटेड थे। एक पिस्टल, दो भरमार बंदूक, बीजीएल सेल, मैनपेक सेट, तीर बम सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सल वर्दी, पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दवाइयां व नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

मुठभेड़ में ये नक्सली मारे गए

दरभा डिवीजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी के पेद्दारास एलओएस कमांडर लक्ष्मण कुहराम निवासी चांदामेटा पटनमपारा, थाना दरभा जिला बस्तर है। उस पर पांच लाख रुपये का इनामी था। दरभा डिविजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य सोमा माड़वी निवासी नयापारा कुम्माकोलेंग थाना पुसपाल जिला सुकमा पर पांच लाख घोषित था। तीसरे अज्ञात नक्सली की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।

उपरोक्त तीनों में से कांगेरघाटी एरिया कमेटी पेद्दारास के एलओएस कमांडर लक्ष्मण कुहराम निवासी चांदामेटा पटनमपारा, थाना दरभा जिला बस्तर पर पूर्व से पांच लाख का इनाम घोषित है तथा उसके विरूद्ध थाना दरभा में 20 व थाना पुसपाल में सात मामले दर्ज हैं।

थाना कोडेनर में भी मारे गए नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य सोमा माड़वी निवासी नयापारा कुम्माकोलेंग थाना पुसपाल जिला सुकमा पर पूर्व से पांच लाख का इनाम घोषित है तथा उसके विरूद्ध थाना सपाल में छह मामले दर्ज है।