नईदिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया निशाने पर है. पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी पहले टेस्ट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं. आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत ने उस तरह से खेलने की जरूरत ही नहीं की जैसी जरूरत थी. आकाश ने कहा कि भारत के गेंदबाज भी पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
पहले टेस्ट में केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ किया था. लेकिन शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी ने इस पर पानी फेर दिया. 39 ओवर में ही इन दोनों ने 194 रन खर्च किए और महज दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. इसी की बदौलत अफ्रीका ने 408 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करके पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल कर ली. इंडिया ने दूसरी पारी में महज 131 रन बनाए और मैच को पारी और 32 रन से गंवा दिया.
आकाश चोपड़ा ने कहा, ”तीसरे दिन भारत से मैच में वापसी की उम्मीद ती. ऐसा नहीं हुआ. पारी से मिली हार बेहद शर्मनाक है. पहली पारी में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में विराट कोहली फाइट करते हुए नज़र आए. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर खड़े होने की हिम्मत नहीं दिखाई.”
सीरीज में बराबरी का मौका
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ”अश्विन बेअसर रहे. शार्दुल और प्रसिद्ध ने पहले टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन किया. शार्दुल ने वर्ल्ड कप के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था. भारत का गेंदबाजी अटैक बेहद साधारण रहा. इसी का नतीजा हुआ कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.”
फिलहाल दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी है. भारत के पास सीरीज में बराबरी करने का एक मौका है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा.