नईदिल्ली : क्या केपटाउन टेस्ट में रवीन्द्र जडेजा की वापसी होगी? अगर रवीन्द्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो रवि अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है. मसलन, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन में किसे शामिल किया जाना चाहिए? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने. इरफान पठान का मानना है कि अगर रवीन्द्र जडेजा फिट हैं तो फिर इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. यानी, रवि अश्विन के ऊपर रवीन्द्र जडेजा को तवज्जों मिलनी चाहिए.
‘अगर रवीन्द्र जडेजा फिट हैं तो फिर…’
इरफान पठान ने कहा कि रवि अश्विन की जगह रवीन्द्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. हालांकि, रवि अश्विन ने उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस तरह की पिचों पर रवीन्द्र जडेजा बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. खासकर, बतौर बल्लेबाज नंबर-7 पर रवीन्द्र जडेजा बढ़िया विकल्प हैं. इसके अलावा इरफान पठान ने प्रसिद्ध कृष्णा पर अपनी बात रखी. इरफान पठान ने कहा कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा नेट्स में कॉन्फिडेंट फील कर रहे हैं तो केपटाउन टेस्ट में खेलना चाहिए.
‘प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो फिर…’
इरफान पठान का मानना है कि अगर केपटाउन टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो फिर मुकेश कुमार को मौका मिलना चाहिए. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए डेब्यू टेस्ट अच्छा नहीं रहा. पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 19 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन महज 1 विकेट निकाल सके. वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर आसानी से रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा के 19 ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने 93 रन बनाए. जिस तरह आसानी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर रन बनाए उसके बाद इस युवा गेंदबाज पर काफी सवाल उठे.