छत्तीसगढ़

गगनयान: पीएम के एलान का था इंतजार…,अंतरिक्ष यात्री प्रशांत से शादी की बात 40 दिन छिपाने पर बोलीं एक्टर लीना

नईदिल्ली : मलयालम अभिनेत्री लीना ने अंतरिक्ष यात्री प्रशांत नायर से शादी के 40 दिन बाद इस बात को सार्वजनिक किया। लीना ने बताया कि उन्हें पीएम मोदी की घोषणा का इंतजार था। बकौल लीना वे और प्रशांत नायर बीते 17 जनवरी को हमसफर बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने तय किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो और वायुसेना के संयुक्त अभियान मिशन गगनयान के लिए औपचारिक एलान करेंगे, तभी अपनी शादी की बात सार्वजनिक करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को केरल में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन के लिए चुने जाने की शुभकामनाएं दीं।

केरल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन की तैयारियों की समीक्षा की। इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मिशन पर जाने वाले चारों भारतीयों से पीएम मोदी की मुलाकात कराई। प्रधानमंत्री ने उनके सीने पर बैच लगाकर सम्मानित किया। भारत के पहले मानवयुक्त मिशन गगनयान में यात्रा के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर के अलावा वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद रहे।

नवदंपती प्रशांत नायर और एक्टर लीना भले ही शादी की बात अब सार्वजनिक कर रहे हैं, लेकिन दोनों के करीबी लोगों को इस बात की जानकारी थी। मंगलवार को जब युगल ने शादी की बात पूरी दुनिया के सामने घोषित की, इस मौके पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख सोमनाथ ने भी दोनों को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

मलयालम अभिनेत्री लीना ने मंगलवार शाम को कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर के साथ विवाह की घोषणा से सबको सुखद आश्चर्य में डाल दिया। लीना ने बताया कि वे प्रशांत के साथ इसी साल 17 जनवरी को शादी कर चुकी हैं। शादी के पांच हफ्ते से अधिक समय तक इस बात को गुप्त रखने की बात पर लीना ने कहा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गगनयान के लिए प्रशांत के चुने जाने की घोषणा का इंतजार था।

लीना ने शादी का सबूत देते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। वीडियो में लीना पारंपरिक विवाह समारोह के दौरान प्रशांत के साथ देखी जा सकती हैं। बेहद करीबी लोगों और परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद लीना और कैप्टन प्रशांत हमसफर बनने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में एक्टर लीना ने लिखा कि 27 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर को मिशन गगनयान के लिए देश के पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ केरल और व्यक्तिगत रूप से उनके लिए गौरव का ऐतिहासिक क्षण है। अपनी शादी को गोपनीय रखने पर लीना ने कहा, आधिकारिक तौर पर मिशन की संवेदनशीलता के नजरिए से गोपनीयता बनाए रखना जरूरी था। अब वे बता सकती हैं कि उन्होंने 17 जनवरी, 2024 को पारंपरिक समारोह में प्रशांत के साथ अरेंज मैरिज की।