नईदिल्ली : मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी देश के चर्चित चेहरों में से एक हैं, उनकी हर एक बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। अक्सर उनकी शादी को लेकर बातें होती रहती हैं। हालांकि उनकी शादी कब होगी इसके बारे में तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन शादी को लेकर वो क्या सोचती हैं? इस बारे में उन्होंने खुद ही खुलासा किया है।
मोटिवेशनल स्पीकर और अध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने कहा कि’ शादी के बाद लड़की की लाइफ बहुत बदल जाती है इसलिए लड़कियों को शादी का टेंशन होता है, मुझे भी तनाव होता है।’
जया किशोरी ने कहा कि ‘मैं स्कूल में कहती थी कि 22-23 साल की उम्र में शादी कर लूंगी लेकिन आगे चलकर पता चला कि इतना आसान नहीं होता पूरी जिंदगी किसी के साथ बिताना, मेरी अपनी जीवनशैली है, शादी करूंगी लेकिन उसी से जो मुझे समझे, ये पैसे के बारे में नहीं बल्कि जीवन जीने के बारे में। अगर कोई मिल गया तो ठीक वरना मैं ऐसे ही सही हूं।’
‘मैं एक पारिवारिक लड़की हूं लेकिन अपनी शर्तों के साथ जीना चाहती हूं, अक्सर लड़कियों के साथ ऐसा होता है कि उनकी शादी उनकी मर्जी के बिना होती हैं और ऐसे में उनके मन में कुंठा घर कर जाती है और जब ये महिलाएं आगे चलकर मां बनती हैं तो वो अपनी कुंठाएं अपने बच्चों को ट्रांसफर कर देती हैं और दुखी होती हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘बदलाव ही प्रकृति का नियम है। जैसे-जैसे समय बदलेगा आपको बदलना पड़ेगा और जो ऐसा नहीं करता है, वो दुखी और परेशान होता है। उन्होंने फिर से एक बार साफ किया कि वो भी आम लड़की हैं और शादी करके परिवार बसाएंगी लेकिन आधायात्म का रास्ता नहीं छोड़ेंगी।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे भी तनाव होता है और भय होता है लेकिन मुझे राम पर भरोसा है कि वो आपके साथ कभी गलत नहीं होने देंगे। मैं भी अपने मां-बाप की हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहती हूं और ऊपर वाले से उनके लिए प्रार्थना करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो आम लोगों की तरह हैं। हमारी पूरी कोशिश होती है कि जब हम घर पर हों तो पूरा परिवार साथ में हो, हम साथ में खाना खाएं, हम साथ में फिल्म देखें।’
‘इमोशनल अत्याचार है ये, इनके बीच में नहीं पड़ना चाहिए’
उन्होंने कहा कि ‘मेरी एक छोटी बहन है, जिससे उनका काफी झग़ड़ा होता है। वो बहुत शरारती भी है। कपड़ा और चप्पल को लेकर आज भी हमारे बीच में बहुत लड़ाई होती है। लेकिन जब भाई-बहन बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप की जगह ले लेते हैं। मेरे पापा भी हम लोगों की लड़ाई से तंग हो जाते हैं फिर कहते हैं कि इमोशनल अत्याचार है ये, इनके बीच में नहीं पड़ना चाहिए। ‘
‘जब इंसान बहुत ज्यादा क्रोध में होता है तो…’
जया किशोरी ने कहा कि ‘तनाव की वजह से इंसान को बहुत गुस्सा आता है और जब इंसान बहुत ज्यादा क्रोध में होता है तो उसे कुछ देर के लिए बिल्कुल शांत हो जाना चाहिए और उसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि गुस्से में कहीं बातों से हमेशा बुरा ही होता है और बाद में पछताना पड़ता है। ‘
सुजानगढ़ गांव के गौड़ परिवार में हुआ है जया किशोरी का जन्म
आपको बता दें कि 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ गांव के गौड़ परिवार में जन्मी जया किशोरी 6 साल की उम्र से कथावाचन कर रही हैं। उनकी आवाज सीधा लोगों के दिल-दिमाग पर असर डालती हैं। उनके गाए भजन सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय भी हैं। उनके संत्संग में भारी भीड़ देखी जाती है, वो लोगों के बीच अपनी सुंदरता और सादगी को भी लेकर काफी चर्चित रहती हैं।