नईदिल्ली। आज बुधवार को महादेव एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने दिल्ली-NCR, मुंबई और पश्चिम बंगाल के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है.
महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अधिकारी जांच के घेरे में हैं.
ये लोग हो चुके गिरफ्तार
ED ने अब तक इस मामले में एप प्रमोटर के करीबी नीतीश दीवान, नितिन तिब्रेवाल, अमित अग्रवाल, पुलिस कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण वर्मा, अनिल और सुनील धम्मानी और सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार किया है.
महादेव एप से लिंक के मामले में ईडी कई बॉलीवुड एक्टर्स समेत कई हस्तियों को भी समन भेज चुकी है. इस मामले में ईडी ने दो चार्जशीट दाखिल की हैं. इसमें एप के दो प्रमोटर सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल समेत कई नाम शामिल हैं.