नईदिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। विराट कोहली इस साल आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर भी लगातार चर्चाएं हो रही है। बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को इस सीजन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विराट कोहली ने पिछले सीजन भी आरसीबी की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी की थी।
आईपीएल में होगी कोहली की वापसी
हालांकि विराट कोहली पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले महीने ही विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में उन्होंने अभी क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। लेकिन आईपीएल में एक बार फिर वह धमाकेदार वापसी करने को बेताब होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी आईपीएल विराट कोहली के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।
कोहली की पहली सैलरी थी इतनी
पिछले 16 सालों से विराट कोहली आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। सबसे पहले आरसीबी ने साल 2008 के आईपीएल ऑक्शन के दौरान विराट कोहली को खरीदा था। कोहली को अंडर-19 ड्राफ्ट से चुना गया था और तब उनकी बेस प्राइज महज 10 लाख रुपये थी। आरसीबी ने विराट कोहली को 12 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ने का काम किया था।
दो साल में पैसों की बारिश
साल 2008 से 2010 तक विराट कोहली को 12 लाख रुपए सैलरी दी जाती थी। लेकिन साल 2011 में विराट कोहली की सैलरी में बड़ा बदलाव आया। आईपीएल 2011 से 2013 तक विराट कोहली को 8 करोड़ 28 लाख रुपये की सैलरी दी गई। साल 2013 में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी संभाली। साल 2013 से लेकर 2017 तक विराट कोहली की सैलरी 12 करोड़ 50 लाख रुपये रही।
कोहली की सैलरी में बड़ा बदलाव
साल 2018 में विराट कोहली की सैलरी आईपीएल में सबसे अधिक रही। विराट कोहली को साल 2018 से 2021 तक के लिए तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से हर सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये दिए जाने लगे। हालांकि साल 2022 के बाद से विराट कोहली की सैलरी में गिरावट आई। साल 2022 से लेकर मौजूदा समय यानी कि 2024 तक विराट कोहली को हर एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। 16 सालों से आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली का आईपीएल जीतने का ख्वाब अभी भी अधूरा ही है।