छत्तीसगढ़

18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को सरकार ने किया प्रतिबंधित; परोस रहे थे अश्लील कंटेंट

Ministry of I and b blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings

नई दिल्ली। सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक किया है। इन सभी पर अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप है। सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे थे। जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।

इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, एप्स और वेबसाइट पर आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिन एप्स पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 गूगल प्ले-स्टोर पर थे और 3 एपल के एप स्टोर पर थे। सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।

ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफार्म के नाम

  • Dreanu Filma
  • Yesma
  • Uncut Adda
  • Neon X VIP
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Tri Flicka
  • X Prume
  • Xtramood
  • MoodX
  • Mojflis
  • Het Shots VIP
  • Fugi
  • Chikoolin
  • Prime Play