छत्तीसगढ़

4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान: आंध्र में 13 मई, अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग, ओडिशा में 4 फेज में मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के साथ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. यहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं और उसकी तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार सभी राज्यों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे. 

ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा. सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान होगा. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे.

ओडिशा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चरणनामांकन की आखिरी तारीखनाम वापस लेने की आखिरी तारीखमतदाननतीजे
चौथा चरण (28 सीटें)25 अप्रैल29 अप्रैल13 मई4 जून
पांचवां चरण (35 सीटें)3 मई6 मई20 मई4 जून
छठा चरण (42 सीटें)6 मई9 मई25 मई4 जून
सातवां चरण (42 सीटें)14 मई17 मई1 जून4 जून

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चरणनामांकन की आखिरी तारीखनाम वापस लेने की आखिरी तारीखमतदाननतीजे
चौथा चरण (सभी 175 सीटें)25 अप्रैल29 अप्रैल13 मई4 जून

सिक्किम विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चरणनामांकन की आखिरी तारीखनाम वापस लेने की आखिरी तारीखमतदाननतीजे
पहला चरण (सभी 32 सीटें)27 मार्च30 मार्च19 अप्रैल4 जून

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चरणनामांकन की आखिरी तारीखनाम वापस लेने की आखिरी तारीखमतदाननतीजे
पहला चरण (सभी 60 सीटें)27 मार्च30 मार्च19 अप्रैल4 जून

मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. आचार संहिता चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी. इस दौरान राजनीतिक दलों पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. इस दौरान संबंधित सरकार भी किसी नई योजना का ऐलान नहीं कर सकती है.