नईदिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम उस वक्त चर्चा आया में जब वे अन्ना हजारे के उस आंदोलन में शामिल हुए जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत जन लोकपाल बिल की मांग की जा रही थी। इस हफ्ते कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी। इसके कुछ घंटों बाद ईडी ने केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे में अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के आंदोलन में कभी उनके सहयोगी रहे केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रतिक्रिया दी है। अन्ना हजारे ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जो कभी उनके साथ मिलकर भ्रष्टाचार और शराब के खिलाफ अवाज उठा रहे थे, वही जब सरकार में आए तो शराब के लिए नीतियां बनाने लगे।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक सवाल पर अन्ना हजारे ने कहा, “मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। अपने ही कर्मों से ही उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है।” अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक सवाल पर अन्ना हजारे ने कहा, “मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। अपने ही कर्मों से ही उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है।”