छत्तीसगढ़

मयंक यादव की घातक गेंदबाजी ने पलटा पासा, लखनऊ को मिली पहली जीत, शिखर धवन की मेहनत गई बेकार

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की लेकिन टीम जीत हासिल करने से चूक गई। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 177 रन बनाए। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 70 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए मयंक यादव ने तीन विकेट चटकाए।

मयंक ने पंजाब की मुट्ठी से छीना मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा दिए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई। लखनऊ को पहली सफलता मयंक यादव ने दिलाई, जिन्होंने इस मैच में डेब्यू किया। उन्होंने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों में 42 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी मयंक यादव ने ही अपना शिकार बनाया। इतना ही नहीं, जितेश शर्मा को भी इस घातक गेंदबाज ने आउट किया। इस मुकाबले में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की और पंजाब की मुट्ठी से यह मुकाबला छीन लिया।

मोहसिन खान को मिले दो विकेट
वहीं, मोहसिन खान ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले कप्तान धवन को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम करन को चलता किया। धवन ने 50 गेंदों में 70 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, करन एक भी रन नहीं बना सके। इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन 28 रन और शशांक सिंह नौ रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

क्विंटन डिकॉक ने लगाया अर्धशतक
आईपीएल के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 200 रन का लक्ष्य दिया।  डिकॉक और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई जिसे अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा। उन्होंने केएल राहुल को शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए देवदत्त पडिक्कल (9) अच्छी फॉर्म में नजर आए लेकिन ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। उन्हें सैम करन ने आउट किया। वहीं, मार्कस स्टोइनिस भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पूरन-पांड्या ने भी दिखाया दम
डिकॉक और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले। वहीं, इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे पूरन 42 रन बनाने में कामयाब हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए क्रुणाल पांड्या भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 195.45 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना किया। पांड्या ने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, रवि बिश्नोई अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस मैच में मोहसिन खान ने दो रन बनाए जबकि नवीन-उल-हक बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे।  पंजाब के लिए सैम करन ने तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।