नईदिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप और सोशल साइट इंस्टाग्राम को लेकर यूजर्स की लगातार शिकायतें आ रही हैं। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार बुधवार (03 अप्रैल) रात 11:22 बजे के आसपास मेटा के दोनों बड़े प्लेटफॉर्म्स पर दिक्कतें शुरू हुईं। 11 बजकर 37 मिनट के करीब सर्वर तेजी से डाउन हुआ। महज 15 मिनट में 5,049 से अधिक यूजर्स से व्हाट्सएप और सोशल साइट इंस्टाग्राम में समस्या को लेकर रिपोर्ट की।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 70 प्रतिशत व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप के साथ दिक्कतें हुईं। वहीं 24 प्रतिशत यूजर्स को मैसेज रिसीव करने में समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं 6 प्रतिशत यूजर्स को व्हाट्सएप वेब के साथ दिक्कत हुई। व्हाट्सएप और सोशल साइट इंस्टाग्राम के साथ यूजर्स को भारतीय समयानुसार रात 11:22 बजे के आसपास समस्या शुरु हुई। अगले 10 मिनट में सर्वर तेजी से डाउन हुआ। 15 मिनट में 5,049 से अधिक यूजर्स से व्हाट्सएप और सोशल साइट इंस्टाग्राम में समस्या को लेकर रिपोर्ट की। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स ने एप और वेब का उपयोग कर सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए संदेश भेजने और प्राप्त करने के साथ-साथ मैसेज की अपडेटेड स्टेटस देखने में समस्या का सामना करना पड़ा।