नईदिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करैम ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला। चेन्नई के लिए मोइन अली ने दो विकेट झटके। चेन्नई को इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी हराया था और इस सीजन उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अभिषेक-हेड ने खेली तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने पारी का दूसरा ओवर डालने आए मुकेश चौधरी को आड़े हाथों लिया। अभिषेक ने मुकेश का चौके के साथ स्वागत किया और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद को फिर बाउंड्री के पार भेजा। यह गेंद नो बॉल करार दी गई और फिर अभिषेक ने फ्री हिट पर भी छक्का जड़ा। चेन्नई के लिए यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। इससे पहले हैदराबाद की पारी के दूसरी ही गेंद पर मोइन अली ने ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छोड़ा। उस वक्त हेड ने खाता भी नहीं खोला था।
हेड ने जीवनदान का उठाया फायदा
अभिषेक के आउट होने के बाद हेड ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और खुद को मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने लगातार शॉट खेले और पॉवरप्ले की समाप्ति तक चेन्नई को खुश होने का मौका नहीं दिया। हैदराबाद ने पॉवरप्ले तक एक विकेट पर 78 रन बनाए थे जो उसका आईपीएल इतिहास का पॉवरप्ले में तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। हेड धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन महेश तीक्षणा ने हेड को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया।
मार्करम ने जड़ा पचासा
हेड और अभिषेक ने हैदराबाद की जीत की नींव रख दी थी, लेकिन टीम को लक्ष्य प्राप्त कराने से पहले अपने विकेट गंवा बैठे। इसके बाद हालांकि मार्करम ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही मार्करम अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोइन अली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मोइन ने शाहबाज अहमद को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि हेनरिच क्लासेन (नाबाद 10) और नीतीश रेड्डी आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
साझेदारी नहीं बनना सीएसके के लिए मुश्किल रहा
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और सीएसके को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पारी की शुरुआत करने आए। ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस साझेदारी का अंत किया। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम को पहली सफलता दिलाई। चौथा ओवर डालने आए भुवनेश्वर ने रचिन रवींद्र को कैच आउट कराया। रचिन नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी आगे बढ़ाई और पॉवरप्ले की समाप्ति तक हैदराबाद को एक और सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि आठवें ओवर में शानदार फॉर्म में दिख रहे सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी अपना विकेट गंवा बैठे। गायकवाड़ को शाहबाज अहमद ने अपना शिकार बनाया। गायकवाड़ 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
शिवम ने सीएसके को संभाला
शुरुआती झटकों के बाद युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की पारी को संभाला। रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद शिवम ने मोर्चा संभालते हुए शाहबाज अहमद और मयंक मारकंडे को निशाने पर लिया। शिवम की तेज पारी के कारण सीएसके ने नौ ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 80 रन बनाए थे। शिवम गायकवाड़ के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे और उन्होंने उतरते ही शाहबाज अहमद पर एक छक्का और एक चौका जड़ा। इसके बाद अगला ओवर करने आए मयंक का स्वागत भी चौके के साथ किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धीमी शुरुआत से उबारते हुए शिवम दुबे ने तेजी से खेलना जारी रखा। शिवम और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
कमिंस ने शिवम को आउट कर तोड़ी साझेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सीएसके के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। शिवम अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और कमिंस ने उनकी शानदार पारी का अंत किया। शिवम 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सीएसके को चौथा झटका दिया। इसके बाद चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। सनराइजर्स ने इस तरह सीएसके की पारी लड़खड़ा दी। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की पारी को संभाला। जडेजा ने तेजी से खेलते हुए किसी तरह सीएसके का स्कोर 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल टी नटराजन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए।
धोनी के उतरते ही मैदान में गूंजा शोर
सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतिम तीन गेंद खेलने मैदान पर उतरे। उनके क्रीज पर आते ही हैदराबाद में दर्शकों ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। ऐसा लगा ही नहीं कि धोनी चेन्नई में नहीं बल्कि हैदराबाद में खेलने उतरे हैं वो भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जो इस टीम का होम ग्राउंड है। धोनी हालांकि दो गेंदों पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अंत तक टिके रहे और उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली। जडेजा और शिवम की पारी की मदद से ही चेन्नई लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर सका था।