छत्तीसगढ़

मेरे सब्र की परीक्षा न लें…, कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहीन की बाबर और उनके फैंस को चेतवानी!

नईदिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को फिर से व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी। हालांकि, टेस्ट में शान मसूद कमान संभालते रहेंगे। शाहीन को पिछले साल ही कप्तान नियुक्त किया गया था, जब बाबर की कप्तानी में टीम ने वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद बाबर को तीनों प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद शाहीन टी20 कप्तान और मसूद टेस्ट कप्तान बने थे। किसी को भी वनडे का कप्तान नहीं बनाया गया था। उस वक्त पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ थे। हालांकि, अब मोहसिन नकवी पीसीबी अध्यक्ष हैं और बाबर की फिर से वापसी हुई है।

बाबर को दोबारा कप्तान नियुक्त करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में जमकर विवाद हुआ। कई पूर्व क्रिकेटरों ने शाहीन को हटाने की निंदा की थी। इनमें शाहीन के ससुर और पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी शामिल हैं। हालांकि, इन तमाम विवादों के बीच शाहीन का कोई बयान सामने नहीं आया था। अब शाहीन ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

शाहीन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें शेर की 29 सेकंड की क्लिप शामिल थी। इस वीडियो में शब्दों में लिखा था- कभी भी मुझे ऐसी स्थिति में मत डालो जहां मुझे आपको दिखाना पड़े कि मैं कितना क्रूर और निर्दयी हो सकता हूं। मेरे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। क्योंकि मैं अब तक मिले सबसे दयालु और सबसे प्यारा व्यक्ति हो सकता हूं, लेकिन एक बार जब मैं अपनी सीमा तक पहुंच जाता हूं, तो आप मुझे उन चीजों को करते हुए देखेंगे जो किसी ने नहीं सोचा था कि मैं करने में सक्षम था।

शाहीन के इस वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह बाबर और उनके फैंस को चेतावनी दे रहे हैं। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज मौजूदा स्थिति से नाखुश है और उन्हें ट्रोल करने वालों को सख्त हिदायत दे रहा है। बाबर का कप्तानी कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद मई के अंत में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज रवाना होगी।

शाहीन के नेतृत्व में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में शाहीन की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स की टीम ने खराब प्रदर्शन किया और टीम आखिरी स्थान पर रही। फ्रेंचाइजी ने 10 मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान की टी20 से भी हाथ धोना पड़ा। हालांकि, यह विवाद तब और गहरा गया जब पीसीबी ने बाबर को कप्तान बनाए जाने की घोषणा के वक्त शाहीन का फर्जी बयान जारी कर दिया। शाहीन पीसीबी की वेबसाइट पर उनके हवाले से दिए गए बयान से नाराज थे। बाबर की नियुक्ति पर पीसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया था कि शाहीन ने पाकिस्तान के बल्लेबाज का समर्थन करने का वादा करते हुए कहा- हमारा उद्देश्य एक ही है, पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने में मदद करना।

हालांकि, शाहीन ने पीसीबी को ऐसा कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसको लेकर मीडिया के सामने आने का भी प्लान बनाया था। हालांकि, पीसीबी के मना करने पर उन्होंने इसे टाल दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन ने शाहीन को मिलने के लिए बुलाया था। हालांकि, दोनों के बीच कोई मुलाकात हुई है या नहीं, इस बात को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं है। हालांकि, उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता नहीं दिख रहा है। फिलहाल पाकिस्तान की टीम सेना के कैंप में ट्रेनिंग कर रही है।