नईदिल्ली : लोकसभा चुनावो को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ी चेतावनी दी है। कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन भारत में लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंटेंट का इस्तेमाल कर सकता है। यही नहीं माइक्रोसॉफ्ट ने संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया में भी होने वाले चीन के एआई कंटेंट से प्रभावित हो सकते हैं।
भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में होने वाले अन्य चुनाव भी ऐसी सामग्री से प्रभावित हो सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि चीन सोशल मीडिया के माध्यम से एआई-जेनरेटेड सामग्री प्रसारित करेगा, जो हाई-प्रोफाइल चुनावों को प्रभावित करेगा। दरअसल, चीनी कंपनियां मीम्स, वीडियो और ऑडियो के साथ तेजी से प्रयोग कर रही है।
एक बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, चीन कुछ एआई के जरिए कंटेंट तैयार कर रहा है, जिनके जरिए भारत, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले चुनाव के परिणामों पर असर पड़े। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, कुछ लीडर्स ने एआई-जेनरेटेड मीडिया को बढ़ावा देने की इच्छा दिखाई है। इसके अलावा चीन ने वीडियो, मीम्स और ऑडियो कंटेंट के जरिए चुनावों पर प्रभाव डाल सकता है।”
माइक्रोसॉफ्ट ने उन देशों को चीन के पैंतरे से अलर्ट करते हुए याद दिलाया कि फ्लैक्स टाइफून नामक एक चीनी सर्वर ने यूएस-फिलीपींस सैन्य अभ्यास से जुड़ी संस्थाओं को टारगेट किया था। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि उसने 2023 में फिलीपींस, हांगकांग, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी कुछ प्रतिष्ठानों को टारगेट किया गया।