नईदिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने जा रही हैं। जब से बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, वह लगातार तरह तरह की बयानबाजी करती नजर आ रही हैं। वहीं विपक्षी दलों ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है।
देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे
फिलहाल बीआरएस नेता केटी रामा राव ने कंगना रनौत पर चुटकी ली है। दरअसल कंगना रनौत ने नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधान मंत्री कहा था। उनकी इस टिप्पणी पर केटी रामा राव ने कंगना को जमकर घेरा है।
कंगना रनौत को किया जा रहा है ट्रोल
अपने बेबाक विचारों के लिए मशहूर एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत के लेटेस्ट बयान से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कंगना ने उस समय कई लोगों को चौंका दिया जब उन्होंने एक कार्यक्रम में दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे ना कि जवाहरलाल नेहरू।
कंगना रनौत का वीडियो हुआ वायरल
कंगना रनौत के इंटरव्यू का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां वह कह रही हैं- पहले मैं ये स्पष्ट कर दूं… जब हमें आजादी मिली, तो भारत के पहले प्रधान मंत्री सुभाष चंद्र बोस कहां गए थे? एंकर द्वारा इस बात को सही करने के प्रयासों के बावजूद, उन्होंने जोर देकर कहा- नहीं, कृपया आज इसे स्पष्ट करें। वह कहां गए थे?
केटी रामा राव ने कंगना पर कसा तंज
वहीं कंगना रनौत के इस बयान का मजाक उड़ाते हुए केटी रामा राव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- नॉर्थ से एक बीजेपी उम्मीदवार का कहना है कि सुभाष चंद्र बोस हमारे पहले प्रधानमंत्री थे। वहीं दक्षिण के एक अन्य बीजेपी नेता कहते हैं कि महात्मा गांधी हमारे प्रधानमंत्री थे। इन सभी लोगों ने ग्रेजुएशन कहां से किया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उड़ाया मजाक
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना रनौत के बयान को शेयर करते हुए लिखा है- उन्हें हल्के में मत लीजिए,वह बीजेपी नेताओं की लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगी। आपको बता दें कि कंगना रनौत को तब भी काफी ट्रोल किया गया था, जब उन्होंने दावा किया था कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को असली आजादी मिली थी।
लोगों ने कमेंट कर लिखी ऐसी बात
वहीं एक आम शख्स ने कंगना रनौत के इस बयान पर कमेंट करते हुए लिखा है- मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता अपने वोटों का सही इस्तेमाल करे। एक यूजर ने लिखा है- ये सही है कि सुभाष चंद्र बोस अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।
लोगों ने पूछा- कहां से पढ़ाई की है?
एक शख्स ने लिखा है- 15 अगस्त, 1947 को भारत को आजादी मिलने से पहले, 18 अगस्त, 1945 को सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हो गई थी। जवाहरलाल नेहरू 1951 में भारत के पहले प्रधान मंत्री बने और 1964 तक इस भूमिका में रहे। मैडम ये सही है।