नईदिल्ली : आईपीएल 2024 में आरसीबी को एक और हार नसीब हुई है. 19वें मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हरा दिया. अब तक आरसीबी ने 5 मैच खेले हैं जिसमें 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लगातार हार ने आरसीबी के खेमे में खलबली मचा दी है. ऐसा लग रहा है कि इस बार भी आरसीबी का आईपीएल जीतने का सपना धरा का धरा ही रह जाएगा. बता दें कि आरसीबी को मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ऐसी बात की है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, इरफान ने उस बारे में बात की है जिसपर आरसीबी मैनेजमेंट को ध्यान देने की जरूरत है. पठान ने अपने पोस्ट में लिखा, “महिपाल लोमरोर घरेलू क्रिकेट में इसी पिच पर खेलते हैं और वह अंतिम 11 का हिस्सा नहीं थे.. उन्होंने कुछ फॉर्म भी दिखाया था. भारतीय कोचों को आईपीएल में शामिल होने की जरूरत है ताकि ये बुनियादी गलतियां न हों..यह तो केवल एक उदाहरण है.”
अब ये देखना है कि इरफान के द्वारा कही गई इन बातों पर मैनेजमेंट ध्यान देती है या नहीं. वैसे, मैच में कोहली ने 113 रन की पारी खेली थी. कोहली ने आईपीएल में आठवां शतक ठोका है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने 58 गेंद पर शतक ठोका और टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई है.
इस जीत के साथ ही राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, आरसीबी को खासा नुकसान भी हुई है. अब आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 4 हार के साथ आठवें नंबर पर है. यहां से बेंगलुरु को अपने हर मैच में कमाल का खेल दिखाना होगा और बड़ी जीत हासिल करनी होगी. हालांकि आरसीबी अभी आखिरी पायदान पर नहीं है ऐसे में उसके पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका है. मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बटलर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.