नईदिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़े स्टार्स ने राजनीति में कदम रखा है। इस साल कंगना रनौत और गोविंदा जैसे बड़े सितारे बड़े पर्दे के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इनके बाद अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि एक्टर ने पोस्ट शेयर कर इसकी सच्चाई बताई।
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस साल संजय दत्त भी चुनाव लड़ने वाले हैं। अब संजय ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है। राजनीति ज्वाइन करने पर संजय ने अपने एक्स ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर राजनीति ज्वाइन करने की खबरों पर रिएक्ट किया।
संजय दत्त ने राजनीति ज्वाइन करने की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। एक्टर ने पोस्ट कर लिखा, “मैं राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों को यहीं पर रोकना चाहता हूं। मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं कभी राजनीति में जाने का निर्णय लेता हूं, तो इसकी घोषणा सबसे पहले मैं खुद करूंगा। जो भी मेरे बारे में खबरें आ रही हैं, उन पर यकीन ना करें”।
बता दें कि, संजय दत्त के परिवार का राजनीति से गहरा संबंध रहा है। उनके दिवगंत पिता सुनील दत्त एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सांसद थे। वहीं, संजय की बहन प्रिया दत्त भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे संजय दत्त भी पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते हैं।
वहीं संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगे। जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी लीड रोल निभाएंगे। इसके अलावा संजय के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’, शेरा दी कॉम पंजाबी, जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि, ‘वेलकम टू द जंगल’ इस साल के अंत में 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।