नईदिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई ने बड़ा धमाका कर दिया और केकेआर के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। केकेआर के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रविन्द्र जडेजा ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कहर बरपाने के अलावा जडेजा ने फील्डिंग में भी एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
रविन्द्र जडेजा ने धांसू गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। टी20 वर्ल्ड कप में उनके इस प्रदर्शन को तवज्जो देते हुए टीम का निर्धारण होगा। जडेजा ने काफी शानदार फॉर्म दर्शाई और केकेआर के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। जडेजा ने आईपीएल में 100 कैच लेने का कारनामा किया है। वह ऐसा करने वाले महज पांचवें खिलाड़ी हैं। जडेजा से पहले चार अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल कैच लेने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। कोहली ने 110 कैच पकड़े।
नम्बर दो पर पर सुरेश रैना का नाम है। सुरेश रैना ने कुल 109 कैच पकड़े हैं। किरोन पोलार्ड के नाम 103 कैच है। रोहित शर्मा ने भी 100 आईपीएल कैच पकड़े हैं। इस मामले में जडेजा और रोहित शर्मा बराबरी पर हैं। दोनों के नाम 100-100 कैच हैं।चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 9 विकेट पर 137 रनों का स्कोर हासिल किया। जडेजा के 3 विकेटों के अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट झटके। मुस्ताफिजुर रहमान ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। तीक्ष्णा को भी 1 विकेट हासिल किया।