छत्तीसगढ़

अंपायर कन्फ्यूज़, तो फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, वाइड बॉल को लेकर विवाद

नईदिल्ली : राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 196 रन बनाए हैं. RR को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया. मगर पारी के 17 वें ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिससे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल गुस्से से लाल हो गए थे. दरअसल 17वें ओवर में वाइड दिए जाने के कारण शुभमन गिल ने अंपायर के फैसले को DRS लेकर चैलेंज किया था, लेकिन यहां टीवी अंपायर के कनफ्यूज़ हो जाने से गिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान रॉयल्स की पारी में गुजरात टाइटंस के लिए 17वां ओवर मोहित शर्मा डालने आए. ओवर की आखिरी गेंद मोहित ने धीमी गति से फेंकी, जिसे खेलने के लिए संजू सैमसन ऑफ-स्टम्प के थोड़ा बाहर खड़े हो गए थे. हालांकि सैमसन बॉल को हिट नहीं कर पाए, लेकिन गेंद वाइड रेखा के बहुत करीब से गुजरते हुए कीपर के पास चली गई. ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे वाइड करार दिया था, लेकिन गुजरात के कीपर मैथ्यू वेड के अनुसार ये वाइड नहीं थी क्योकि सैमसन ऑफ-स्टम्प के बाहर खड़े थे. ऐसे में शुभमन गिल ने DRS लिया.

टीवी अंपायर ने पहले इसे सही गेंद करार दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही गेंद को दोबारा रीव्यू किया गया. इस बार टीवी अंपायर ने मोहित शर्मा की गेंद को वाइड करार दिया. अंपायर द्वारा सबको कन्फ्यूज़न में डालने के लिए शुभमन बहुत गुस्से में दिखाई दिए. यहां तक कि गिल ने अंपायर के पास आकर भी अपनी नाराजगी जताई, लेकिन अंततः गेंद को वाइड करार दिया गया.

मैच में गुजरात ने लुटाए खूब रन

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो उमेश यादव ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 47 रन दे डाले थे. मोहित शर्मा ने तो 50 का आंकड़ा पार कर दिया था. उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया. इस बीच स्पेन्सर जॉनसन और नूर अहमद ना तो विकेट ही चटका पाए और ना ही रन रोकने में सफल हुए.