छत्तीसगढ़

जेल में अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल रही इंसुलिन, आप के दावे को एलजी ने किया खारिज

नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर तिहाड़ जेल के अंदर धीरे-धीरे मौत की ओर ढकेला जा रहा है। आम आदमी पार्टी जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए पूछ रही है कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री को जेल के भीतर इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

हालांकि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने जेल प्रशासन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के दावा को खारिज किया है। एलजी ने जेल प्रशासन की ओर से साझा की गई अरविंद केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन की जरूरत को साझा किया है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। आप ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल के ब्लड सुगर में बदलाव देखने को मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है और उनका सुगर लेवल जेल के भीतर लगातार बढ़-घट रहा है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं इस बात को पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि जेल के भीतर अरविंद केजरीवाल स्लो डेथ की ओर ढकेला जा रहा है। वहीं आतिशी मार्लेना का कहना है कि तिहाड़ जेल की ओर से अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर जो रिपोर्ट साझा की गई है वह इस बात का खुलासा करती है कि भाजपा, केंद्र सरकार और एलजी जेल के भीतर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं।

आतिशी ने कहा कि कोई भी डॉक्टर यह बता सकता है कि 300 ब्लड सुगर का लेवल कितना खतरनाक है। भाजपा जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रही है। आखिर जेल प्रशासन को अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने में क्या दिक्कत है। अरविंद केजरीवाल को पिछले 22 वर्षों से मधुमेह है और पिछले 10 साल से वह इंसुलिन ले रहे हैं।